Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ओवरलोडिंग बालू के खेल में आधा दर्जन ट्रैक्टर सीज

(सुहवल) गाजीपुर : स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अवैध तरीके से बालू परिवहन, ओवरलोडिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ सघन...


(सुहवल) गाजीपुर : स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अवैध तरीके से बालू परिवहन, ओवरलोडिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया।
इस दौरान ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे व गाजीपुर-सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छः ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टरों को सीज किया गया।इसके अलावा एक दर्जन अन्य विभिन्न वाहनों का ई- चालान भी किया गया।पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया। प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श को क्षेत्र में ट्रैक्टरों के बिना परमिट अवैध तरीके से बालू परिवहन के धंधे में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी।जो जिला मुख्यालय पर विभिन्न मार्गों से होते हुए बालू ले जाने की फिराक में है।,हरकत में आयी पुलिस ने जगह-जगह वाहनों का  चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।मलसा के पास जमानियां की तरफ से तेजी से आ रहे बालू लदे चार ट्रैक्टर तेजी से आते दिखाई दिये।पुलिस द्वारा रोके जाने पर  बैरकेटिंग तोडते हुए भागने लगे।संयोग से कोई पुलिस कर्मी ट्रैक्टर के चपेट में नहीं आया।पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर  चालक बीच मार्ग ट्रैक्टर छोड कर फरार हो गये।  रेवतीपुर की तरफ से आ रहे दो  बालू लदे ट्रैक्टर आते दिखे,जो पुलिस को देखते हुए ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गये।पुलिस ट्रैक्टर को थाने लाकर सीज करने के साथ उनके चालकों व स्वामियों की तलाश में जुट गयी है। 
इस बाबत एसओ सलिल स्वरूप आदर्श ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू  परिवहन व ओवरलोडिंग किसी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा।
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें