संजय शेरपुरिया व दुर्गेश उपाध्याय का पैतृक गांव हुआ भव्य स्वागत.....

 



भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला गाव में अष्ट शहीद शेरपुर नागरिक अभिनन्दन समिति के द्रारा आयोजित सम्मान समारोह में गाव के निवासी यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउण्डेशन के मार्गदर्शक संजय शेरपुरिया व यूपीडा में मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री शेरपुरिया ने कहा कि गाव से हम है। हमारे से गाव नही है। इसको सवारना मेरा कर्तव्य है। मेरा अधिकार है। जो कुछ भी किया हूँ। एहसान नही किया हूं। आपके सामूहिक प्रयास से ही सफलता सम्भव हो सका। आगे कहा कि सरकार ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर शेरपुर के अस्तित्व को बचाने के लिए इतना बड़ा सहयोग दिया है उसे अब समय आ गया है की हम सभी मिलकर सरकार का हाथ मजबूत करे।वही दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि गाव के विकास की बात कही भी होगी। और गाव के विकास को आगे ले चलने की बात होगी। दुर्गेश अगले पंक्ति में मिलेंगे।जब गंगा कटान हो रहा था तो बहुत कष्ट हुई क्योकि गाव की संस्कृति धरोहर की बात थी कही शहीदों अस्तित्व समाप्त न हो जाए।इसको बचाने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ा।और इसे बचाने के लिए साकारात्मक प्रयास हुआ।इस मौके पर दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही डॉ0 सत्यानंद राय व डॉ0 राहुल राय का भी सम्मान हुआ।इसके पूर्व ग्रामीणों के संग शहीद स्तम्भ पर पहुचकर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उक्त जानकारी के अनुसार शेरपुर सेमरा में बाढ़ में भीषण गंगा कटान हुआ था। ठोकर निर्माण के लिए कुछ दिन पहले सरकार ने लगभग इक्कीस करोड़ रुपया की धन स्वीकृति की। जिसमे श्री शेरपुरिया व दुर्गेश उपाध्याय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सम्मान समारोह में भोजपुरी गायक कल्पनाथ यादव ,राजेश राय निराला व विक्कू शेरपुरिया ने अपनी गीतों से समा बाध दिया।कार्यक्रम में अंत मे हुए आंगतुकों के प्रति आभार राघवेंद्र उपाध्याय ने प्रगट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्देश्वर राय राय व संचालन नारायण उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू,आलोक राय डब्बू,जयप्रकाश राय, दिनेश चौधरी, पप्पू राय,कृष्ण मुरारी राय, मिथलेश राय, ओमप्रकाश राय, धीरज राय,रामनारायण राय, जितेश राय, शुभम राय, अशोक राय, युगेश गुप्ता,जयशंकर राय,धन जी राय,राजकुमार सिंह, सोमारू उपाध्याय,विधासागर गिरी, मनोज राय डबलू,बालाजी राय,मनीष राय, त्रिलोकी राय,रिशु राय, हेमनाथ राय, मुरारी राय आदि लोग थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT