जिलाधिकारी का एक्शन, पच्चीस अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

 






गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम प्रशिक्षण गोराबाजार स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में पीठासीन अधिकारी 1680 एवं प्रथम मतदान अधिकारी 920 कुल मिलाकर 2600 कार्मिको को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर 18 पीठासीन एवं 7 प्रथम मतदान अधिकारी कुल 25 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

जिसमें पीठासीन अधिकारियों में सनातन सिंह स0अ0 जनता इण्टर कालेज जीवपुर, हिमान्शु कुमार अवर अभि0देवकली पम्प नहर प्रथम, अशोक कुमार यादव स0अ0 ब्लाक संसाधन केन्द्र सादात, राजेश कुमार स0अ0 प्रा0वि0 नरसिंहपुर जमानियॉ, शिवदरस यादव स0अ0 प्रा0वि0 भिक्खेपुर देवकली, आशीष कुमार मिश्र स0अ0 उ0प्रा0 वि0 फौलादपुर सादात, अतुल कुमार सिंह स0अ0प्रा0वि0 विर सिंहपुर देवकली, अमरेश कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान आकुशपुर करण्डा, अशोक कुमार दुबे स0अ0 राधाकृष्ण गुप्त आदर्श इण्टर कालेज दिलदारनगर, अरविन्द कुमार सिंह प्रवक्ता रामबरन दास इण्टर कालेज भुड़कुडा, मनोज कुमार स0अ0 लोक भारती कालेज डीलिया, राजू कुमार राम ए0ई अवर अभि0 नलकुप खण्ड द्वितीय, गुन्जा यादव ए0ई0 अधि0 अभि0 लो0 नि0 खण्ड तृतीय, मन्दीप कुमार स0अ0 रा.हा.शौरी, सबनम आरा प्रा0 वि0 विजौरा क्षेत्र मरदह, आनन्द कुमार यादव स0अ0 प्रा0वि0 वैरख मुसराय जखनियॉ, जखनियॉ, हिमान्शु कुमार सिंह स0अ0 आदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर, राकेश कुमार गुप्ता स0अ0 जनता इण्टर कालेज मुबारकपुर गंगौली अनुपस्थित रहें।

इसी प्रकार प्रथम मतदान अधिकारी में अशोक कुमार यादव ग्रा0 पं0 अधि0 खण्ड सादात, रविन्द्रनाथ यादव प्र0प्र0अ0 समाज कल्याण प्रा0 वि0 डहराकला, प्रवीण कुमार सोनकर स0अ0 प्रा0वि0शिक्षा क्षेत्र सैदपुर, प्रभाकर सिंह यादव स0अ0 हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली, अमरनाथ उपाध्याय वरिष्ठ सहायक जिला विकास कार्यालय, इमामबख्स स0 अ0 मदरसा वुरवरियॉ फरिईदिया पखनपुरा, अजीत कुमार भाष्कर लिपिक कार्यालय नगर पालिका परिषद गाजीपुर अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियो के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT