Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी के साथ अंकित भाटी ने किया रोड शो

  धर्मेंद्र सोनकर की रिपोर्ट रजवाड़ी से सिधौना गोपालपुर घोघंबा फरीदाहां शिव महाविद्यालय में सभा में तबलित हो गया सभा का संचालन छोटे लाल यादव...

 



धर्मेंद्र सोनकर की रिपोर्ट

रजवाड़ी से सिधौना गोपालपुर घोघंबा फरीदाहां शिव महाविद्यालय में सभा में तबलित हो गया सभा का संचालन छोटे लाल यादव ने कियासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी के साथ अंकित भाटी ने किया रोड शो

रजवाड़ी से सिधौना गोपालपुर घोघंबा फरीदाहां शिव महाविद्यालय में सभा में तबलित हो गया सभा का संचालन छोटे लाल यादव ने किया जावेद आब्दी ने कहा मैं पश्चिम से प्रचार करते हुए आ रहा हूं उधर तूफान था इधर आने के बाद जनता का आक्रोश सुनामी में बदल गया इस सुनामी में भारतीय जनता पार्टी के झूठ नजर आएंगे यहां की जनता योगी जी को हटाना चाहती है और समाजवादी पार्टी को लाना चाहती है जनता जानती है अखिलेश जी ने क्या किया और योगी जी ने क्या किया इसकी तुलना करती है योगी जी मैं जून में गर्मी निकालेंगे हम भर्ती निकालेंगे अंकित भारती ने कहा मुझे आप लोग का प्यार चाहिए मैं आप लोग के बीच का ही बेटा भाई हूं आप लोग आशीर्वाद दें

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें