Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

हौसला बुलंद चोरों ने मकान में किया हाथ साफ

  (सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलनिगम स्थित कृष्णपुरी कालोनी निवासी मेडिकल संस्थान में कार्यरत एमआर राकेश दुबे के घर चोरों ने चो...

 



(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलनिगम स्थित कृष्णपुरी कालोनी निवासी मेडिकल संस्थान में कार्यरत एमआर राकेश दुबे के घर चोरों ने चोरी का अंजाम दिया।


 जानकारी के मुताबिक राकेश दुबे का पूरा परिवार रिश्तेदार के यहाँ बुधवार के दिन भूतहिया ताड़ स्थित किसी होटल में शादी थी। उधर पूरा परिवार रात भर शादी में शामिल था, ईधर चोरों द्वारा छत के रास्ते चढ़कर छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर घर मे घुसकर घर मे रखे लगभग 5 से 6लाख रुपयों के गहने, डेढ़ लाख रुपया नगद सहित दो गोदरेज आलमारी छः बक्शा व अटैची लेकर चंपत हो लिए। गुरुवार की सुबह जब भुक्तभोगी राकेश दुबे अपने परिवार के साथ घर पहुँचे और जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो घर के अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर मे शोर शराबा होने लगा। घर के लोगो की आवाज सुनकर आस पास के पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें