गाजीपुर। सातवे चरण के नामांकन के दौरान जनपद गाजीपुर मे आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए नामांकन कराया जा रहा है, आज दिनांक 11-02-2022 को नामांकन के पश्चात एक प्रत्याशी जो जमानिया विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी है, के द्वारा नामांकन के उपरांत नामांकन स्थल से 100 मीटर के अन्दर ही नारेबाजी तथा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार करते हुए जाया जा रहा था जो आचार संहिता के उल्लंघन के अर्न्तगत है। थाना प्रभारी कोतवाली के तहरीर के आधार पर जमानिया विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुनीता सिंह व उनके 8-10 अज्ञात समर्थको के विरूद्ध थाना कोतवाली मे मुकदमा अपराध संख्या 96/2022 धारा 188,269,270, 171F भादवि व 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।