पांच पशु तस्कर फंदे में

 


गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस ने, गंगा नदी पार कर वध हेतु बिहार ले जाते समय, 10 गोवंशीय को बरामद करते हुए, पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा गोतस्करी के विरुद्ध संचालित अभियान के अन्तर्गत करण्डा पुलिस टीम ने रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे, ग्राम सबुआ ईंट भट्टे से 10 गोवंशीय बरामद किया। बरामद पशुओं में सात गाय व तीन बछड़े हैं। पशु तस्कर इन पशुओं को एकत्र कर नाव से गंगा नदी पार कर वध हेतु बिहार ले जाने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हनीफ उर्फ छोटू पुत्र शहूर मद ग्राम सौरी थाना शादियाबाद, मुराहू राम पुत्र स्व.श्याम राम ग्राम शिसौड़ा थाना नन्दगंज, बच्चू पुत्र नन्दू विन्द ग्राम किशोरी पहलवानपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर तथा भीम पुत्र फेंकू लाल व पप्पू पुत्र दनसी ग्राम गुरैनी थाना धानापुर जिला चन्दौली रहे।

गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला, मुख्य आरक्षी कृष्णचन्द चौरसिया तथा आरक्षीगण अमरजीत मौर्या, मनमीत पाण्डेय व रवि प्रकाश थाना करण्डा शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD