गाजीपुर का लाल ने किया कमाल....

 


गाजीपुर। खबर जिले के युवराजपुर से है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और शहीदों की कर्मभूमि कही जाती है।

सुनील तिवारी ने अपना जौहर दिखाया और बीसीजीआई अमेरिकन फुटबॉल की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम जयपुर के पूर्णिमा विश्वविद्यालय में 22 से 27 फरवरी को आयोजित हुआ उस में प्रतिभाग किया एक किसान के बेटे सुनील तिवारी इससे पहले भी पाइका नेशनल उत्तर प्रदेश की टीम से केरल जाकर बिहार के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना जौहर दिखा चुके है,सुनील के पिता एक किसान जिनका नाम अंगद तिवारी और शुरुआती शिक्षा गांव से ही अर्जित की फिर पीजी कॉलेज गाजीपुर से बीएससी बीपीई 2015-2018 में शिक्षा ली उसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से बी पी एड 2019-2021 में पूरा किया और वही से एमपीएड मे दाखिला लिया आज पूरा गांव इस प्रतिभा को सलाम कर रहा है अमेरिकन फुटबॉल बोर्ड ऑफ कंट्रोल ग्रेट आर्यन इन इंडिया बीसीसीआई की ओर उत्तराखंड से आए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लोकेंद्र सिंह ने काशी विद्यापीठ में 2 दिन के प्रशिक्षण में अमेरिकन फुटबॉल फ्लैग स्पर्धा के लिए टीम तैयार किया जिसमें बनारस की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 18 खिलाड़ी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के थे जिसमें से दो खिलाड़ी गाजीपुर के थे एक खिलाड़ी का नाम सुनील तिवारी गाजीपुर के युवराजपुर गांव से और दूसरे खिलाड़ी का नाम सुधीर सिंह लखनचंद्पुर के थे गाजीपुर से यही दो खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT