गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से रायफल क्लब सभाग...
गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से रायफल क्लब सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे समस्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ जनपद में बनाये जाने वाले सहायक मतदेय स्थल के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुइ। जिसमें राजनैतिक दलो द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को सुविधा एप्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप्प के माध्यम से कोई भी प्रत्याशी किसी भी परमीशन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
अधिक जानकारी हेतु विधान सभावार कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, कोई भी व्यक्ति अपने विधान सभा की शिकायत दर्ज या अन्य कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विधानसभा 373-जखनियां (अ0जा0) का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05495-235636 एवं मोबाइल नम्बर-9670525369, 374-सैदपुर (अ0जा0) का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05495-222050 एवं मोबाइल नम्बर-9621503139, 375-गाजीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर-0548-2221334 एवं मोबाइल नम्बर-7307389011, 376-जंगीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर-0548-2220325 एवं मोबाइल नम्बर-7860230552, 377-जहूराबाद का कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर-9454417097, 378-मोहम्मदाबाद का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05493-242006 एवं मोबाइल नम्बर- 9219340715 एवं 379-जमानियां विधानसभा का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05497-252261 व मोबाइल नम्बर 9454417101 पर अपनी शिकायत दर्ज एवं चुनाव सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिह, डी एफ ओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी, राजनैतिक दलो के दयाशंकर पाण्डेय जिला महामंत्री भाजपा, श्रीलाल साहब यादव कार्यवाहक अध्यक्ष भा0रा0काग्रेंस, अमेरिया यादव कम्युनिष्ट पार्टी, रविकान्त राय काग्रेस, निजामुद्दीन खॉ सपा, सुभाष कुमार उर्फ सिपाही राम बसपा, उपस्थित थे।