Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

दिनदहाड़े एक लाख 92 हजार की लूट....

  (नोनहरा)गाज़ीपुर।बैंक में रुपये जमा करने जा रहे गैस एजेंसी कर्मी से लूट का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले ...

 



(नोनहरा)गाज़ीपुर।बैंक में रुपये जमा करने जा रहे गैस एजेंसी कर्मी से लूट का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटनास्थल पर पहुचे एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना नोनहरा क्षेत्रांतर्गत तलिया मे गैस एजेंसी के इन्चार्ज अशोक कुमार चौबे द्वारा 1,92000 रू0 झोले मे लेकर ऐसेन्सी से 500-600 मीटर दूर स्थित यूनियन बैंक मे जमा करने जा रहे थे कि रास्ते मे बाइक सवार 02 बदमाश अचानक झोला छीनकर भाग गये।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तथा मौके पर पूछताछ किया गया। पूछताछ के उपरांत सम्बन्धित को विधिक कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें