गाजीपुर। साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को प्राप्त प्रार्थना पत्र व साइबर पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र पर आदेश- निर्देश के तहत साइबर सेल व उनके टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 230650 रुपये की धनराशि पीड़ित लोगों के खाते में वापस कराया गया।
पुलिस टीम की कार्रवाई से आवेदक रामविलास मौर्या को 6000 ,रामसितल को 60000 , रामदुलारे राम को 16000,चन्द्रसेन सिंह को 20000 , जावेद नैन को 3050, करुणा सागर जायसवाल को 20000,शकील रहमान को 25600,बिन्दा देवी को 20000 तथा दिनेश उपाध्याय को 60000 रुपये वापस मिले हैं। धनराशि वापस कराने वाले टीम में उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रविकान्त जायसवाल, कांस्टेबल अनुज कुमार व महिला कांस्टेबल वन्दना कुमारी शामिल थी।