शहर के कचहरी क्षेत्र में डायवर्जन प्लान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लागू......



गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के नामांकन को दृष्टिगत रखते हुए दस फरवरी से सत्रह फरवरी तक, शहर के कचहरी क्षेत्र में डायवर्जन प्लान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लागू किया गया है।

  अफीम फैक्ट्री तिराहा से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट/पुलिस आफिस तिराहे की तरफ नहीं जायेगा, बल्कि सभी वाहन साई मन्दिर, जजी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे तो वहीं विकास भवन चौराहा से शास्त्रीनगर की तरफ आने वाले वाहन शास्त्रीनगर तिराहे से सिचाई विभाग चौराहे की तरफ जायेंगे और जजी तिराहे से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट की तरफ नही जायेगा बल्कि सभी वाहन जजी तिराहे से साई मंदिर की तरफ जायेंगे।

 सिचाई विभाग की तरफ से आने वाले वाहन सांसद तिराहे से लंका की ओर जायेंगे तथा लंका की तरफ से आने वाले वाहन सांसद तिराहे से सिचाई विभाग होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT