शिक्षकों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा संगठन- दीपक जायसवाल.....

 


गाजीपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली की बैठक ब्लाक संसाधन केन्द्र देवकली के प्रांगण में आयोजित की गयी जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान व औपचारिक परिचय कराया गया,इसके उपरांत नवनियुक्त शिक्षकों के मूल नियुक्ति प्रमाण पत्र जो बी.आर.सी.पर जमा है उसको वापस कराने,चार अध्यापकों के लम्बित चयन वेतनमान के पत्रावलियों के निस्तारण,शिक्षकों के एरियर भुगतान,लम्बित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण,शिक्षा के उन्नयन में शिक्षकों के सक्रिय योगदान पर विस्तृत चर्चा की गयी।  बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा तथा शिक्षकों के सम्मान की रक्षा हेतु सदैव खडा़ रहेगा।बैठक की समाप्ति के उपरांत ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं पर चर्चा किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में हमारा सक्रिय सहयोग हमेशा बना रहेगा एवं 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों का मूल नियुक्ति प्रमाण पत्र तत्काल वापस किया जायेगा।बैठक में जयशंकर यादव, चन्द्रशेखर यादव,डां० पंकज सिंह, विनोद पाण्डेय,शिवकुमार राम, संजय दूबे,संतोष यादव, विरेन्द्र मौर्य,जितेन्द्र यादव,महेन्द्र यादव,विश्वनाथ प्रताप सिंह, अजय यादव,  रणजीत कुमार,अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD