(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली
उप निरीक्षक तरुण पाण्डेय मय हमराहियान द्वारा स्थानीय थाना पर मुकदमा के वांछित अभियुक्त रमेश यादव पुत्र रामधीरज यादव निवासी ग्राम दरौली थाना जमानियाँ गाजीपुर, बलवन्त यादव पुत्र स्व0 आसकरन यादव निवासी ग्राम दरौली थाना जमानिया गाजीपुर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त रमेश यादव उपरोक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए जेल भेज गया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम मे सम्पूर्णानन्द राय प्रभारी निरीक्षक जमानिया,उप निरीक्षक तरुण पाण्डेय,हेड कांस्टेबल बाबूलाल सोनकर, कांस्टेबल वीर कुमार थाना जमानियाँ, कांस्टेबल आनन्द राही थाना जमानियां शामिल थे।