(कासिमाबाद)गाजीपुर। सोमवार को स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली।
पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के भैसही पुल पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस के साथ चोरी की बाइकें बरामद किया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार दुबें टीम के साथ हनुमान मंदिर के भैसही पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक घुमाकर वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। एसओ ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्ति मऊ जनपद के रानीपुर थाना के ब्राह्मणपुरा निवाासी पीयूष यादव है। उसके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकों के साथ ही 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि बीते 11 फरवरी को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के फरीदनपुर और 21 अप्रैल 2021 को मऊ जिले के कोपागंज के नौसेमर गांव में आई बारात से बाइकों की चोरी किया था। उसने पुलिस को बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए शादियों में बाइक की चोरी कर उसे औने-पौने दाम में बेचता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में बहादुरगंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश मणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश मौर्या, कांस्टेबल प्रविंद चौरसिया शामिल थे।