अनुपस्थित पाये जाने पर दर्ज होगा मुकदमा....

 



 

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से माइक्रो अर्ब्जवर का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी.जी.कालेज गोराबाजार में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 879 माइक्रो अर्ब्जवर को पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 26 माइक्रो अर्ब्जवर अनुपस्थित रहे। जिसमें सौरभ सिंह, मंजीत कुमार मौर्या, अविनाश कुमार, अनामिका, अनिता सिंह, राहुल पाण्डेय, दानिश इसरार, ऋषिकेश कुमार, प्रियंका, चन्दन कुमार, अंतिमा सिंह, विकास श्रीवास्तव, के0के0 श्रीवास्तव, साकेत वर्मा, करिशमा यादव, राम विलास वर्मा, दिनेश कुमार, पप्पु शर्मा, राकेश कुमार, अभिषेक सिंह, अंजलि, विकास कुमार, रत्तनम तान्या, रविशंकर कुमार, नीतिश कुमार, उत्तम कुमार, शैला कुमार मिश्रा एवं लालजी राम गौर अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने माइक्रो अर्ब्जवर अनुपस्थित है वे अगली प्रशिक्षण में प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर ले अन्यथा दूसरी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा पी.जी.कालेज गाजीपुर में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षो में जाकर वहां चल रहे सैद्धांतिक व ईवीएम मशीन के प्रशिक्षण को देखा तथा मास्टर ट्रेनरों एवं प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से पूछताछ कर प्रशिक्षण के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो आर्व्जवर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। आप सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग मतदान प्रक्रिया से भली भाति अवगत हो जाए। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं सैद्धांतिक जानकारी पूरी तरह से प्राप्त कर लें। जहां कहीं भी शंका हो बार-बार पूछकर उसका समाधान कर ले और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एल. डी. एम, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT