(भुड़कुड़ा)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहीत दो शातिर अपराधियों को अवैध तंमचे के साथ गिरफ्तार किया है।
आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराये जाने के उद्देश्य से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के सफल नेतृत्व मे उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा मय फोर्स सोमवार की रात लगभग नौ बजे क्षेत्र के तालगाँव की तरफ जाने वाली पक्की सड़क के किनारे ग्राम जखनियाँ के शिव मंदिर के पास से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से हिस्ट्रीशीटर सुनील यादव उर्फ सोनू पुत्र रामजनम यादव उर्फ जन्मेजय निवासी ग्राम कवला जखनियाँ थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर तथा मयंक चौबे उर्फ रानू चौबे पुत्र स्व. राकेश चौबेप निवासी ग्राम कवला जखनियाँ थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुनील यादव के पास से एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा अभियुक्त मयंक चौबे उर्फ रानू चौबे के पास से देशी नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा व हीरामणि यादव तथा आरक्षीगण विरेन्द्र यादव, हरिश्चन्द्र यादव, अमित वर्मा , सोनू यादव शामिल थे।