Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:अपहरण कांड के पांचवां आरोपी गिरफ्तार

  (सेवराई) गाजीपुर। भदौरा बाजार से फल व्यवसाई के पुत्र के अपहरण कांड मामले में पुलिस पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का संबंधि...

 




(सेवराई) गाजीपुर। भदौरा बाजार से फल व्यवसाई के पुत्र के अपहरण कांड मामले में पुलिस पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर लिया।

मालूम हो कि जमानिया कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर निवासी फल व्यवसाी मोहम्मद हसमतुल्ला उर्फ गुड्डू का पुत्र आठ वर्षीय जीशान अब्दुल्ला गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा बाजार में बीते 4 मार्च को अपने मौसी के घर आया था। इसी दौरान जीशान को ममेरे भाई ने रुपए की लालच में कुछ साथियों के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था। अपहरण कर्ताओं द्वारा जीशान के पिता फल व्यवसाई गुड्डू को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए 2 करोड रुपए की मांग की गई। पैसा न देने पर बच्चे को जान से मारने के धमकी दी गई थी। इससे भयभीत परिवार के लोगों ने अपहरणकर्ताओं को 15 लाख देकर बच्चे को उनसे मुक्त कराया था। पीड़ित की तहरीर पर गहमर पुलिस ने मामले को स्वाट टीम की मदद और सर्विलांस के जरिए अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी थी। दो बार में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में पांचवे वांछित बिहार सिवान के महाराजगंज थाना बाजार के मोहन मुहल्ला निवासी मोहम्मद राजा आलम को भी मुखबिर की सूचना पर बिहार को बारा रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। इस संबंध में कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि अपहरण कांड के गिरफ्तार पांचवे आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें