Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ऐसा! मेले में टूटा झूला और तीन घायल....

  (मरदह)गाजीपुर। शिवरात्रि के अवसर पर महाहर धाम पर लगे मेले में उस वक्त बड़ा हादसा होते होते बच गया जब चरखी झूला अचानक टूट गया जिससे मौके पर ...

 



(मरदह)गाजीपुर। शिवरात्रि के अवसर पर महाहर धाम पर लगे मेले में उस वक्त बड़ा हादसा होते होते बच गया जब चरखी झूला अचानक टूट गया जिससे मौके पर तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।हादसा पांच बजे शाम के करीब हुआ जब मेले में लगा झूला पूरी क्षमता के साथ चक्कर ले रहा था उस समय झूला पूरी तरह भरा पड़ा था,और काफी रफ्तार से चल रहा था।इस दौरान एक झूला टूट गया झूला टूटता देख कुछ लोग झूले से कूद भी गए। हादसे की वजह झूले की बैरिंग खराब बताई जा रही है। बावजूद इसके झूले वाले की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ।हादसे के वक्त मौजूद लोगो मे हड़कंप मच गया।फिलहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को आनन फानन चिकित्सा के लिए भेजवाया और भीड़ को मौके से हटाया।मरदह थाने के दारोगा विवेक कुमार पाठक ने बताया झूला टूटने की वजह से तीन लोग घायल हुए जो सुलेमापुर निवासी श्याम लाल गुप्ता के नाती पोते बताए जा रहे है,जिनको इलाज के लिए भेजा गया,मौके से भीड़ को हटा दिया गया।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें