गाजीपुर:कार के जद में आने से बाइक सवार की मौत

 



(नंदगंज)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत कार के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गई।

 सूचना पर पहुँची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक नन्दगंज थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर गांव के समीप शुक्रवार को बेकाबू स्विफ्ट कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। हादसे से घबराया कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी शिव शंकर चौहान (40)पुत्र राम मूरत चौहान शुक्रवार को अपने घर से बाइक से मुस्लिमपुर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर जा रहे थे। अभी वह दुकान के पास पहुचे ही थे कि वाराणसी से गाजीपुर जा रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। गिरने से गम्भीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD