गाजीपुर:आज शाम से चुनाव प्रचार बंद

 



गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के प्रचार का भोंपू शनिवार की शाम को थम जाएगा। इससे सुबह से लेकर चुनाव प्रचार समाप्ति तक जिले में सियासी पारा चढ़ा रहा है। अंतिम समय में तमाम दलों के प्रत्याशियों ने रोड-शो करने के साथ ही चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दिया। मतदाताओं को लुभाने के लिए हर कोशिश में लगे हुए हैं। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 7 मार्च को 28 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

गाजीपुर के सातों विधानसभा में विभिन्न दलों निर्दलों प्रत्याशियों सहित कुल 94 मतदाता चुनाव मैदान में हैं। सभी मतदाताओं को लुभाने के लिए बीते कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के अस्त्र अपनाए हैं। भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, स्मृति ईरानी सहित अन्य बड़े नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतारा तो सपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बुलाया, वहीं गठबंधन प्रत्याशी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी लगातार सपा के पक्ष में चुनावी सभा करते रहे। बसपा से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनपद में कोई चुनावी सभा नहीं की, लेकिन राज्यसभा सांसद और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की। इसके आलावा स्टार प्रचारक के रूप में मुख्य सेक्टर इंचार्ज वाराणसी मंडल व स्टार प्रचार सुभाष चौहान लगातार सातों विधानसभा क्षएत्रों में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते रहे। इसके साथ ही अन्य दलों के साथ ही निर्दल प्रत्याशियों की तरफ से भी समर्थन में जनसंपर्क के साथ ही जगह-जगह सभाएं हुईं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज शाम सभी दलों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद सभी प्रत्याशी मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। 7 मार्च पर को जिले के कुल 3090 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT