Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:होलिका बनकर तैयार, बच्चे करेंगे आतिशबाजी की बौछार

 गाजीपुर:होलिका बनकर तैयार, बच्चे करेंगे आतिशबाजी की बौछार  गाजीपुर। होलिका दहन के दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। होलिका दहन के...

 गाजीपुर:होलिका बनकर तैयार, बच्चे करेंगे आतिशबाजी की बौछार 




गाजीपुर। होलिका दहन के दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। होलिका दहन के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाते हैं।

 जिले के थाना क्षेत्र करंडा में भी पूरे उत्साह के साथ होलिका दहन किया जाएगा। जगह जगह पर पहले से होलिका बनाई गई है। जब सबुआ के चकिया गांव के लोगों ने बताया कि शुभ मुहूर्त के अनुसार इस बार भी होलिका दहन  (जिसे ग्रामीण इलाकों में सम्मत के नाम से भी जाना जाता है) पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। होलिका दहन करने की तैयारी मे लगे ग्रामीणों मे से एक युवक आशीष पांडेय ने बताया कि हम लोग रेड़ के पौधे,गन्ने की पत्ती व पुआल मिला करके होलिका तैयार करते हैं। फिर इसके बाद शाम को शुभ मुहूर्त के अनुसार पूरे आतिशबाजी के साथ गांव के बगीचे में जाकर के होलिका दहन करते हैं। जिसमें बड़े बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल होते है। उन्होने बताया कि यह अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक है। इसलिए इसे होलिका दहन के रूप में मनाते हैं।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें