Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:लगभग एक हफ्ते बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

  गाजीपुर। रौजा वर्कशॉप में आग लगने के कारण उपकेंद्र पर लगे पैनल मशीन खराब हो गया जिसके वजह से लगभग एक हफ्ते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जि...

 



गाजीपुर। रौजा वर्कशॉप में आग लगने के कारण उपकेंद्र पर लगे पैनल मशीन खराब हो गया जिसके वजह से लगभग एक हफ्ते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसकी जानकारी शहर छेत्र के सहायक अभियंता शिवम राय ने दी। उन्होंने बताया कि रौजा वर्कशॉप में आग लगने के कारण उपकेंद्र पर लगे कंट्रोल रूम एव टीपीएमो में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को एक हफ्ते तक विद्युत आपूर्ति रुक रुककर मिलेगी। शिवम राय ने बताया कि कार्य प्रारंभ हो गया है, जल्द ही सभी फाल्ट एक हफ्ते में दूर कर ली जाएगी तब जाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सकेगी। उन्होंने अपने शहर छेत्र के रौजा एव लोटन इमली उपकेंद्र के अवर अभियंता का मोबाइल नम्बर भी दिया। जिनका मोबाइल नम्बर 9453047366 राघवेंद्र सिंह प्रकाशनगर, पीरनगर उपकेंद्र के अवर अभियंता अविनाश कुमार का मोबाइल नम्बर 9453047367 है। अधिक जानकारी के लिए आमजन इनसे संपर्क कर सकतें है।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें