गाजीपुर:‍मुख्तार अंसारी के पत्‍नी व साले के आवास पर पुलिस ने चस्‍पा किया नोटिस

 




(नंदगंज)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर गोदाम बनाने के मामले में आरोपित मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी, साले आतिफ रजा व अनवर सज्जाद के आवास पर रविवार को पुलिस ने बयान देने के लिए नोटिस चस्पा किया। वहीं डोमनपुरा गांव के रवींद्र नारायण सिन्हा के आवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को नोटिस तामिल कराया। विवेचक के सामने प्रस्तुत होकर बयान दर्ज न कराने पर यह कार्रवाई की गई है। नंदगंज थाने के फतेउल्लाहपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी आदि के नाम पर गोदाम बनाने में सार्वजनिक उपयोग की जमीन का प्रयोग होने की जानकारी पर बीते वर्ष प्रशासन ने उसे ध्वस्त कर दिया था। साथ ही इस मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया था। नंदगंज थाने में इस मामले में नगर के दर्जी मोहल्ले की अफ्शा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी, महरूपुर गांव के मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा व अनवर सहजाद तथा उनके सहयोगी डोमनपुरा गांव के रवींद्र नारायण सिन्हा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच कार्य शुरू किया गया। मामले के विवेचक थानाध्यक्ष नंदगंज धीरेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी रजादी सुरेंद्र नाथ सिंह, सिरगिथा संदीप दुबे, उप निरीक्षक शिवपूजन बिद के साथ कोतवाली पहुंचे। वहां से उप निरीक्षक केपी सिंह व आरक्षी दीपक मिश्रा के साथ आरोपितों के आवास पर पहुंचे। दर्जी मोहल्ला आवास पर अफ्शा अंसारी व महरूपुर में आतिफ रजा व अनवर सहजाद के न मिलने पर धारा 91 सीआरपीसी व 41ए सीआरपीसी की नोटिस चस्पा किया। वहीं रवींद्र नारायण सिन्हा के डोमनपुरा आवास पर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्य को नोटिस तामिल कराया।थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले के आरोपितों को बयान के लिए कई बार बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे। अब उन्हें नोटिस देकर 30 मार्च को विवेचक के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT