(गहमर)गाजीपुर। बीती रात ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर करहिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक की खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई ...
(गहमर)गाजीपुर। बीती रात ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर करहिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक की खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई , घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर है मौत हो गई । जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सेवराई तहसील क्षेत्र के नगदिलपुर निवासी दो व्यक्ति बाइक से भदौरा के तरफ से गहमर की तरफ जा रहे थे। जिनकी अनियंत्रित होकर गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में जहां मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया ।