गाजीपुर:विपक्षियों पर जमकर गरजे पीएम मोदी

 


गाज़ीपुर। पीएम नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर के आरटीआई मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गाजीपुर की शहीदों की धरती को नमन किया। साथ ही गाजीपुर के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जिक्र किया। कहा गाजीपुर ने मनोज सिन्हा के रूप में एक ऐसा रत्न दिया है जो देश के मुकुटमणि जम्मू कश्मीर को संभाल रहे हैं। कहा कि यूपी में पांच चरण के चुनाव में बीजेपी अपना परचम लहरा चुकी है। बीजेपी की सरकार बननी तय है, लेकिन रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए आपका एक-एक वोट उतना ही जरूरी है। यूपी के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को आपका एक-एक वोट नई उर्जा देगा। एक एक वोट घोरपरिवार वादियों के लिए करारा जवाब होगा। घोर परिवार वादी जिन्होंने इस क्षेत्र को कितने दशकों तक विकास से वंचित रखा। गाजीपुर की धरती का संबंध मां गंगा से है, कृषि से है, लेकिन परिवार वादियो ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदल कर रख दी। परिवार वादियों के शासन में यहां की पहचान गहमर के वीर न होकर माफिया और बाहुबली बन गए थे। पहचान बदलने वालों को सजा करने का मौका है, आप को वोट करके सजा देनी है। गाजीपुर के लोग भूले नहीं हैं जब हमारे साथी भाई कृष्णानंद राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। योगी जी के शासन में गाजीपुर के विकास को प्राथमिकता दी गई। दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है। मैं जब भी गाजीपुर आता हूं मुझे गाजीपुर के सांसद रहे स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह गहमरी की बात जरूर याद आती है। नेहरू जी जब प्रधानमंत्री थे तब विश्वनाथ जी ने पार्लियामेंट के अंदर उन्हें याद दिलाया था कि पूर्वांचल में कितनी ज्यादा गरीबी है। लोग गोबर में से गेहूं के दाने निकाल कर, धोकर अपना पेट भरने को मजबूर है। जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द हो, वह कभी भी गरीब को ऐसी स्थिति में नहीं छोड़ सकता। हमारे देश पर, पूरी दुनिया पर, पूरी मानव जाति पर कोरोनावायरस बड़ा संकट पैदा किया। 100 साल का सबसे बड़ा संकट, लेकिन हमने किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया। सबको फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराया। गाजीपुर के 5 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT