गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी अंकित भारती ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा गंठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी को 35 हजार 294 मतो से पराजित कर दिया। मतगणना के पश्चात अंकित भारती को 107426 मत, विनोद कुमार को 44856 मत, सीमा देवी 1681 मत, सुभाष पासी 72132 मत, दिनेश को 661 मत, राकेश को 624 मत, रामलोचन को 2072 मत, दुर्गेश को 322 मत, निर्मला को 571 मत, रामलाल को 841 मत मिलें। ऐतिहासिक जीत पर अंकित भारती ने बताया कि यह सैदपुर की महान जनता की जीत है। मैं क्षेत्र में रहकर सैदपुर का सर्वागीण विकास करूंगा।