गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के क्रम में आज कई बोर्ड परीक्षाओं के सेंटरों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने बताया कि आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेरे द्वारा जनपद के आर्दश इण्टर कालेज महुआबाग, राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग, सिटी इण्टर कालेज कोतवाली, रामसुरत इण्टर कालेज ताड़ीघाट सुहवल परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे अधिकारियो/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निगरानी हेतु जनपद स्तर पर बनाये गए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।