जिलाध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित सातों विधायकों का माल्यार्पण कर किया स्वागत.....



गाजीपुर। समाजवादी पार्टी एवं सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सम्पन्न हुई । इस बैठक में स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र के होने वाले विधान परिषद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ल को विजयी बनाने की रणनीति तैयार करने के साथ साथ दिनांक 28मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के जनपद आगमन पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी  विस्तृत रूप से चर्चा हुई। 

बैठक आरंभ होने से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सभी  नवनिर्वाचित सातों विधायकों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया ।

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव,जै किशन साहू, मन्नू अंसारी, बेदी राम, अंकित भारती एवं ओमप्रकाश राजभर जी के प्रतिनिधि सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर का स्वागत करते हुए कहा कि विधानसभा की सातों सीट जीतकर समाजवादी पार्टी गाजीपुर ने इतिहास कायम किया है । इसी परिप्रेक्ष्य में गाजीपुर की जनता का सम्मान और अभिनंदन करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी 28मार्च को गाजीपुर आ रहें हैं । इस दौरान वह बाराचंवर ब्लाक के पूर्व प्रमुख  स्व.रामनाथ यादव और पूर्व मंत्री स्व.कैलाश यादव की प्रतिमा का  अनावरण  भी करेंगे । उन्होंने कहा कि होने वाले विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बुरी तरह से हराकर जनपद को भाजपा मुक्त करने का काम करेंगे । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का स्वागत करने की अपील किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जमानियां के विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह लड़ाई गंभीर है । उन्होंने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है जिनका देश के संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। वह सामने से लड़ने वाले लोग नहीं है ।वह हमेशा क्षद्म वार करते रहे है।‌ उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकते है , हेराफेरी और बेईमानी उनके खुन में है,लेकिन समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह इस बार विधान परिषद के चुनाव में उनके किसी भी हथकंडे को सफल नहीं होने देगी । समाजवादी पार्टी लोकसभा,स्नातक-शिक्षक विधान परिषद और विधानसभा की तरह विधान परिषद के इस चुनाव में भी  अपने प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ल को जीताकर पार्टी का  अपना परचम फहरायेगी ।

इस बैठक में मुख्य रूप से डा.विरेन्द्र यादव,जै किशन साहू,सोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी, बेदी राम, अंकित भारती,लल्लन राजभर, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव,विजय यादव, पूर्व मंत्री सुधीर यादव नगर पालिका चेयरमैन शमीम सिद्दीकी,रियाज अंसारी,लाल जी गुप्ता, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव,प्रमुख विरेन्द्र यादव, हीरालाल यादव, मुन्नन यादव, गोपाल यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार बिन्द,संजय सिंह,ओपी भारती,जैहिंद यादव, भानु यादव, चन्द्रिका यादव कमलेश यादव, गोवर्धन यादव, विवेक सिंह शम्मी, दिनेश यादव, आशा यादव, हुकुम यादव, विभा पाल, कंचन रावत, रीना यादव, राजेश यादव,कमलेश यादव , नन्हें, आदित्य यादव, पांचू यादव, नरेंद्र यादव, रणजीत यादव आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT