- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा दिनांक 12.032022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना सुनिश्चित है
गाजीपुर। यातायात पुलिस द्वारा गाजीपुर की जनता से अपील है कि यदि आपके वाहन का कोई ई-चालान लम्बित हो तो उस ई-चालान का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत गाजीपुर में कराये, जिससे अधिक से अधिक लम्बित ई-चालान का निस्तारण दिनांक 12.03.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सके तथा आप अपने क्षेत्र में नजदीकी साइबर कैफे / जनसेवा केन्द्र / क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय / स्वयं की मोबाइल / आनलाइन वेवसाइड echallan parivahan.gov.in से भुगतान करने का कष्ट करें ताकि मा० न्यायालय के अग्रिम आदेशों का अनुपालन हो सके।