नौ अप्रैल को एमएलसी चुनाव का मतदान और 12 को मतगणना...




वाराणसी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के चुनाव के लिए 15 मार्च को जिले में अधिसूचना जारी होगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का चुनाव तक तबादला भी नहीं हो सकेगा। विधानसभा चुनाव के कारण इस चुनाव को टाला गया था। इस चुनाव की तिथि तक घोषित हो गई थी। 4 से 11 फरवरी तक नामांकन होने थे। 3 मार्च को मतदान और 12 मार्च को मतगणना निर्धारित थी लेकिन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था। यूपी विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों का निर्वाचन दो चरणों में होना था।

आयोग की ओर से निर्धारित तिथि मुताबिक 15 से 22 मार्च तक पर्चा भरा जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को, पर्चा वापसी 25 मार्च को निर्धारित है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT