जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे- संजय राय शेरपुरिया







 एक ही नाम एक ही नारा जय श्री राम जय श्री राम, जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे- संजय राय शेरपुरिया


 संजय राय शेरपुरिया ने कहा कि मजबूत और सशक्त राष्ट्र के लिए भाजपा को वोट दे 


लोकप्रिय विधायक अलका राय के समर्थन में शेरपुर वासियों से बम्पर वोटिंग का किया अपील 


 संजय राय ने 2000 कि संख्या में बाइक रैली निकाल कर दिया संदेश- हम शेरपुरवासियों का एक ही नारा है,जय अलका तय अलका ,जय भाजपा तय भाजपा 


मुहम्मदाबाद । शनिवार को मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर गाँव निवासी संजय राय शेरपुरिया ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अलका राय के समर्थन में बाइक रैली निकाल कर भाजपा की प्रचंड जीत का शक्ति प्रदर्शन किया। सबसे पहले संजय राय ने शेरपुर के शहीद पार्क में अपने हजारों समर्थकों के साथ शहीद स्तंभ पर शहीदों को नमन किया और माल्यार्पण किया ।उसके बाद शेरपुर, सेमरा होते हुए शहनिंदा के रास्ते अहरौलि, सूरतापुर,कुण्डेश्वर होते हुए पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर बाइक रैली किया। इस रैली के दौरान हजारों की संख्या में बाइक सवारों ने हाथ में भाजपा का झंडा थामे अलका राय जिंदाबाद, मोदी योगी जिन्दाबाद, संजय राय शेरपुरिया जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी की। पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे होते हुए वापस शेरपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंच कर रैली का समापन हुआ। प्राचीन हनुमान मंदिर पर संजय राय ने बजरंगबली से आशीर्वाद लिया और भाजपा की प्रचंड विजय की प्रार्थना की। हनुमान मंदिर पर अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए संजय राय शेरपुरिया ने कहा कि 7 मार्च को आपको अपनी एकजुटता दिखानी है और कमल के निशान पर इतना बटन दबाना की इतिहास बन जाए कि शेरपुर के खून में आज भी राष्ट्रवाद दौड़ता है जैसा हमारे पूर्वजों के खून में था। उन्होंने कहा कि शेरपुर में गंगा कटान के लिए जिस तरह मोदी जी, योगी सरकार और विधायक अलका राय ने तत्परता दिखायी और कटान को रोकने के लिए सहयोग किया हम शेरपुरवासी उसके कर्जदार है और सरकार के प्रति आभारी है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपना कर्ज उतारे और उसका सबसे अच्छा तरीका है कि हम एकजुट होकर 7 मार्च को कमल निशान पर इतना वोट करे कि इतिहास बन जाए। ये बातें सुनते ही समर्थक 'शेरपुर का एक ही भईया संजय भईया संजय भईया का नारा लगाने लगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास केवल योगी जी के शाशन में ही संभव है, इसलिए अलका राय को जीता कर योगी जी को मजबूत बनाए ताकि आपके बच्चे का भविष्य सही बने और आपका परिवार समृद्ध बने। उन्होंने कहा आज देश ही नहीं विश्व मोदी जी पर गर्व कर रहा है ऐसा में हमरा भी फर्ज है कि हम मोदी जी की और योगी जी की सरकार बनाने में सहभागी बने।इस मौके पर आनन्द राय, कुंदन राय, बुचू बाबा, शालीन राय, पप्पू राय, मुरारी राय, धनजी राय, जितेश राय, मनजीत गुप्ता, अभिषेक राय, डॉ0 ओमप्रकाश राय, सतीश राय,इंदु सिंह,यादवेंद्र सिंह, बागीश राय, गोविंद चौधरी, राजू राय, आशुतोष राय, प्रिंस राय,विवेक सिंह, अंकित राय रिशु आदि लोग थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD