Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:एबीएसए सुनील सिंह सहित तीन कार्यमुक्त

  गाजीपुर। एबीएसए सुनील सिंह सहित तीन एबीएसए नगर महेंद्र प्रताप सिंह , एबीएसए कासिमाबाद अखिलेश झा, एबीएसए देवकली सुनील सिंह को  शुक्रवार की ...

 




गाजीपुर। एबीएसए सुनील सिंह सहित तीन एबीएसए नगर महेंद्र प्रताप सिंह , एबीएसए कासिमाबाद अखिलेश झा, एबीएसए देवकली सुनील सिंह को  शुक्रवार की देर शाम को बीएसए  हेमंत राव ने स्थानांतरित जिले के लिए कार्य मुक्त कर दिया  आपको बताते चलें कि कि शासन द्वारा 3 माह पहले ही स्थानांतरण अन्य जनपदों के लिए कर दिया गया था किंतु चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण से कार्यमुक्त नहीं हो सके थे ।चुनाव आचार संहिता हटने के बाद निदेशालय से कार्यमुक्त करने का निर्देश प्राप्त हो रहा था ।जिलाधिकारी  मंगला प्रसाद सिंह से शुक्रवार को अनुमति मिलने के बाद बीएसए ने गाजीपुर से स्थानांतरित जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया ।

 महेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण प्रयागराज, अखिलेश कुमार झा का बलिया एवं सुनील सिंह को ललितपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया ।

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह को करंडा का भी चार्ज दिया गया था।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें