Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:मॉर्निंग रेड में 43 पर एफआईआर

  गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के पुलिस लाइन,चीर घर,प्रसादपूर, आदर्श बाजार,   हुसैनपुर एवम उसके आस पास के क...

 




गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के पुलिस लाइन,चीर घर,प्रसादपूर, आदर्श बाजार,   हुसैनपुर एवम उसके आस पास के क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया जिसमे विद्युत चोरी में पर अंकुश लगाने,लाइन लास कम करने हेतु अभियान चलाया गया जिसमें सीधे चोरी करते हुए 17 लोगो के ऊपर एवम मीटर से अलग केबल खीचकर 26 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में FIR किया गया। चेकिंग टीम के प्रभारी उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि शहर छेत्र में आगे भी कभी भी मॉर्निंग रेड कहि भी पड़ सकता है,वही दस हजार से ऊपर के बकायेदारों का भी सूची बनी हुई है जिसमे ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं को सूची के आधार पर प्रतिदिन चेकिंग के दौरान पकड़कर केबिल डिस्कनेक्ट की जाएगी एव बकाया पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर के बकाया है वे लोग तत्काल अपना बकाया राशि शहर छेत्र के नजदीकी कैश काउंटर जैसे उपकेंद्र प्रकाशनगर,पीरनगर,खण्ड कार्यालय आमघाट, उपखण्ड कार्यालय लालदरवाजा पर अपना बिल का भुगतान तत्काल जमा कर दे अन्यथा मॉर्निंग रेड में विद्युत चोरी करने पर पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुवे पेनाल्टी के तौर पर राजस्व हानि भी उन्ही उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर आरसी के तहत वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अविनाश सिंह के साथ साथ समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें