गाजीपुर:मॉर्निंग रेड में क्षेत्र में 42 पर एफआईआर

 




गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देश पर शनिवार को शहर क्षेत्र के प्रभात नगर कॉलोनी, राजेंद्र नगर, खजुरिया, नवाबगंज एवं मार्कीनगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया। जिसमे विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने, लाइन लास कम करने के लिए अभियान चलाया गया।

इस अभियान में सीधे चोरी करते हुए 20 लोगो, मीटर से अलग केबल खीचकर 11 लोगों के ऊपर एवं 11 उपभोक्ताओं के कटे केबिल को बिना भुगतान किए बगैर जोड़ने पर संबंधित धारा में FIR किया गया। अभियान के दौरान चेकिंग टीम के प्रभारी उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि शहर छेत्र में आगे भी कभी भी मॉर्निंग रेड कहि भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि दस हजार से ऊपर के बकायेदारों की सूची बनी हुई है। इस सूची में आधार पर ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं को प्रतिदिन चेकिंग के दौरान पकड़कर केबिल डिस्कनेक्ट की जाएगी एव बकाया पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गाजीपुर टाउन में सबसे ज्यादा लाइन लॉस पीरनगर उपकेंद्र एव लोटन इमली उपकेंद्र है, जिसमे बराबर मॉर्निंग रेड के साथ प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाकर लाइन लॉस करने वाले उपभोक्ताओं पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर का बकाया है वे लोग तत्काल अपना बकाया राशि शहर छेत्र के नजदीकी कैश काउंटर पर तत्काल जमा कर दे, अन्यथा मॉर्निंग रेड में विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुवे पेनाल्टी के तौर पर राजस्व हानि भी उन्ही उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर आरसी के तहत वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान, विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार, अविनाश सिंह सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT