गाजीपुर:जिलाधिकारी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

 





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के मतदान कार्य को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मतदान कार्मिकों, पीठासीन अधिकारी एवं कार्मिक व्यवस्था में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रायफल क्लब सभगाार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के परिधि में भीड़-भाड़ न हो, किसी भी व्यक्ति, एवं मतदाता द्वारा किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, पेन, पेपर, शस्त्र, लेकर मतदान स्थल पर प्रवेश नही करेगा।

मतदाताओ को 100 मीटर के दायरे में बनाये गये वैरिकेटिंग से मतदान स्थल तक पैदल ही जाना होगा। उन्होने कहा कि यदि कोई मतदाता अपने मतदान की गोपनियता भंग करता है तो उसका मत निरस्त कर दिया जायेगा। निष्पक्ष मतदान कराना हम सब की प्राथमिकता है, इसमे किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, डी एफ ओ गाजीपुर एवं समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी , मतदान कार्मिक उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT