Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

गाजीपुर:तीन शातिर सलाखों के पीछे

  (जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली है पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल तथा आर्म्स एक्ट के अभियुक्त व तीन बाल अपचारी को धर द...

 





(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली है पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल तथा आर्म्स एक्ट के अभियुक्त व तीन बाल अपचारी को धर दबोचा है।

जनपद में हो रहे अपराध को रोकने व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रविवार को प्रभारी निरीक्षक जमानिया मय हमराहियान ने गंगापुल तिराहा के पास समय करीब सात बजकर पैंतालीस मिनट पर अभियुक्त चंचल यादव पुत्र मदन यादव निवासी ग्राम सराय मुहम्मदपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व तीन बाल अपचारी के पास से लूट की एक बुलेट मोटर साइकिल यूपी 61एपी 4960 व अपराध मे कारित मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर वाहन संख्या यूपी 61 एवी 3651 व एक तमन्चा .315 बोर नाजायज व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त व बाल अपचारियों द्वारा चोरी गयी व लूटी गयी माल को बेच खाना बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारियों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक जमानियां सम्पूर्णानन्द राय,उपनिरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा,उप निरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल बालेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल क्रान्ति सिंह पटेल, कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल प्रवीण चौहान, कांस्टेबल प्रकाश थाना जमानिया शामिल थे।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें