गाजीपुर:तीन शातिर गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद

 




(कासिमाबाद)गाजीपुर।‌ स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के पुरानीगंज भरटोली बहादुर से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। संबंधित धाराओं में अभियुक्तों का चालान कर दिया।

उपनिरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने बताया कि 19 मार्च को क्षेत्र के भैसड़ा मौजपुर निवासी आलोक कुमार और 29 मार्च को बंकाखास निवासी अनूप मौर्य की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले का पर्दाफाश करने का प्रयास लगातार जारी था। इसी क्रम में आज सुबह करीब सवा पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमो अभियुक्त पुरानीगंज भरटोली में सामान सहित मौजूद है और कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल बिना समय गंवाए टीम के साथ मौके लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही मौजूद लोगों की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहे, लेकिन घेरेबंदी कर दबोच लिया गया। इनके पास से चोरी का 3 डीजे साउंड बाक्स, मिक्सर मशीन, 1 फोर के मशीन, 1 स्टेब्लाइजर, 30 टेम्पर ग्लास, 2 एन्ड्रायड चार्जर, 3 निक बैंड, ब्लूटूथ स्पीकर, 1 हेड फोन, 9 एयर फोन, 1 बैट्री और एक इन्वर्टर बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में मऊ जिले के हलधरपुर थाना के मझौवा निवासी विकास कुमार, इसी जिले के सरायलखंसी थाना के परसपुरा निवासी अभिषेक कुमार और कासिमाबाद थाना क्षेत्र के भरटोली पुरानीगंज निवासी अनोज राजभर शामिल है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अभिनाष मणि तिवारी, हेड कांस्टेबल आफताब खान, कां. सुनील शुक्ला, कां. नागेन्द्र साह और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT