गाजीपुर:चर्चित अवर अभियंता निलंबित

 




गाजीपुर।  विद्युत उपकेंद्र रौजा एवं लोटनइमली गाजीपुर क्षेत्र के अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह को अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह ने कार्यो में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह ने बताया कि अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह पर बिना सूचना के मुख्‍यालय छोड़ने, उपभोक्‍ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर, उपभोक्‍ताओं का फोन अटेंड न करें और फोन स्‍वीच आफ करने, नाट रिचबल रखने, परिवर्तकों के विच्‍छेदन का कार्य एवं जले हुए परिवर्तकों के पीआर एवं विभागीय उत्‍तर दायित्‍व का निर्वहन करने में घोर लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृष्‍टया दोषी पाये गये हैं इसलिए उन्‍हे निलंबित किया गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD