गाजीपुर:चोरी की तीन बाइक व अवैध असलहे के साथ दो गिरफ्तार

 




(मुहम्मदाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिल, एक बैटरी व एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद किया।

 06 मई 2022 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह आरक्षीगण चन्दन पासवान, नीरज कुमार यादव के साथ देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में अदिलाबाद चौराहे पर पहुँचे। वहाँ पर पहले से उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराही मुख्य आरक्षी हरिमाधव पाण्डेय,आरक्षी रामसागर व प्रभाकर मिश्र के साथ मौजूद थे। वहीं मुखबीर द्वारा बताया गया कि महादेवा मन्दिर के समीप बने रामचबूतरा पर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं।उनके पास चोरी की दो मोटरसाईकिल है, जिसे बेचने हेतु किसी को बुलाये हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर मोटरसाईकिलों के साथ दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। मोटरसाईकिल एम एच 05 डीटी 2192 पर बैठा व्यक्ति विकाश यादव पुत्र श्रीराम सिंह यादव निवासी बसाउ का पुरा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर तथा मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर यूपी 61 एजे 6948 पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नीरज पटेल पुत्र कन्हैया पटेल निवासी बैजलपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर बताया।

दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन मोटरसाईकिल – मोटर साइकिल नं0 यूपी 60 वाई 4114 वाहन स्वामी का नाम राजेश यादव पुत्र शिवबचन यादव नि0 वन्धैता थाना फेफना बलिया। (उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना फेफना पर मुकदमा पंजीकृत है।) दूसरी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर यूपी 61एजे6948 वाहन स्वामी इश्वचन्द्र यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी करमापुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर की रही तथा तिसरी मोटर साइकिल न0 यूपी 61डी 9307 वाहन स्वामी का अरमान कुरेशी पुत्र तसउवर कुरेशी वार्ड नं0 9 यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला गाजीपुर की रही। इसके साथ एक बैटरी व एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT