Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

अरे कैसा घटना पिता ड्यूटी जाते समय आधे रास्ते से लौटे....

  गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत हथौडा निवासी मोहम्मद अशरफ उम्र 20 वर्ष पुत्र वकील अहमद की गंगा गोमती संगम में नहाते समय डूबने से मौत...



 गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत हथौडा निवासी मोहम्मद अशरफ उम्र 20 वर्ष पुत्र वकील अहमद की गंगा गोमती संगम में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। सीआरपीएफ मे कार्यरत वकील अहमद के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा अशरफ रोज की भांति गुरुवार की सुबह दोस्तों के साथ खरौना स्थित संगम तट पर नहाने चला गया। पानी मे नहाते खेलते कूदते जब काफी देर तक अशरफ की कोई हरकत नही दिखी तब दोस्तों ने उसे ढूंढना शुरू किया। घबराए परेशान युवकों ने अशरफ के घरवालों को जानकारी दिया परिजनों ने पुलिस की मदद से मछुआरों से जाल डलवाया। पांच घंटे बाद युवक का शव जाल की मदद से निकाला गया। बेटे का शव घर पहुचते ही मां मुन्नी बेगम बेहोश हो गई। ईद की छुट्टी बिताकर पिता वकील अहमद गुरुवार की सुबह ही अपने ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ जाते समय आधे रास्ते से ही लौट आये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें