यादव महासभा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष बने भरत यादव
यादव महासभा की बैठक में भरत यादव को बनाया गया जिला अध्यक्ष और प्रवीण यादव को महामंत्री
गाजीपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जनपद इकाई गाजीपुर की एक बैठक कैम्प कार्यालय बबेडी पर की गई। इस बैठक में सजातीय बंधुओं ने अपने- अपने विचार रखे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिद्वार यादव संरक्षक ने उपस्थित सदस्यों के सामने अध्यक्ष पद के लिए भरत यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताई, और भरत यादव संगठन के नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बने। इस बैठक का संचालन संग्राम यादव सदर अध्यक्ष ने किया। उक्त अवसर पर डा. कमलेश यादव संरक्षक, राम विजय यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मदन यादव कोषाध्यक्ष, मन्जय यादव मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष, मारकंडे यादव संरक्षक मंडल, रामजी यादव ब्लॉक अध्यक्ष करंडा, राम ज्ञान यादव उपाध्यक्ष, रामजी यादव ब्लॉक अध्यक्ष जमनिया, लालजी यादव मीडिया प्रभारी और रामजी यादव उपाध्यक्ष आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।