गाजीपुर:सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन

 




गाजीपुर। सपा-सुभासपा के तत्वावधान में सरजू पांडे पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्वांचल के लगभग सभी जिले से आए समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में ओमप्रकाश राजभर ने अपने साथ घटी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला दलितों, वंचितों और पिछड़ों के हक हकूक के लिए उठ रही हमारी आवाज पर हमला है । उन्होंने कहा मैं गरीबों, दलितों, पिछड़ों की आवाज उठाता रहूंगा चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े । उनके अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जेल का दरवाजा खुला रक्खें , मैं किसी भी ताकत के सामने झुकने वाला नहीं हूं । उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार हमें जान से मारने की साज़िश रच रही है । यह चौथी घटना है हमें जान से मारने की  । उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री की जाति का होने की वजह से पुलिस दोषियों की मदद कर रही है । उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की अनुमति होने के बावजूद टेंट और माइक उखाड़ने पर एतराज़ जताया और कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

इस धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अम्बिका चौधरी, दुर्गा यादव ओमप्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव, संग्राम यादव,आशुतोष सिन्हा,सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर,बेदी राम,जै किशन साहू,प्रभु नारायन यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, राम किशुन यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, मन्नू अंसारी, नफीस अहमद,राजमंगल यादव  ,दरोगा प्रसाद सरोज,  बेच ई सरोज,जय प्रकाश अंचल मो.रिजवीप्रेम चंद प्रजापति, डॉ नन्हकू यादव, दिनेश यादव अरुण कुमार श्रीवास्तव,राम दहिन पासवान, शक्ति सिंह, संतोष पाण्डेय, राजेश कुशवाहा,परशुराम राजभर,प्रभाकर जायसवाल, डॉ बलिराम राजभर,विच्छेलाल राजभर, कालूराज्ञम प्रजापति, अमरजीत बिंद,जयनाथ राजभर, राजेश सिंह डॉ एच एन सिंह पटेल,लाल बहादुर यादव, कमलाकांत राजभर,पूजा सरोज, हवलदार यादव, सत्यनारायण राजभर,राम जतन राजभर, संग्राम यादव आदि उपस्थित थे। 

धरना प्रदर्शन के अन्त मे चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया।धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT