गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में स्थानीय पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि अपराह्न मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास हैदरिया फखनपुरा के पास दोपहर में गश्त पर थे। इसी बीच एक्सप्रेस वे के साइड रोड से बाइक सवार दो युवक सांदिग्ध परिस्थिति में आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो बाईक घुमाकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।तलाशी लेने पर उनके पास उन दोनों के पास एक एक 315 बोर का अवैध तमंचा एवं चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक अभय कुमार एवं सुनील कुमार इसी थाना क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को शस्त्र अधिनियम 25 आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि उनके पास बरामद बाईक को सीज कर दिया गया है।
अवैध असलहों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news