गाजीपुर:विजली चेकिंग में सैंतालीस पर एफआईआर

 




गाजीपुर। बिजली विभाग के द्वारा  लगातार चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विजिलेंस और विभागीय संयुक्त टीम द्वारा शहर में मॉर्निंग रेड किया गया। इस दौरान बिजली चोरी और बकाया में कटे कनेक्शन को जोड़कर बिजली जलाते पाए जाने पर 47 लोगों के किलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।

टीम ने शहर काजीटोला, सैय्यदबाड़, गोलाघाट, रायगंज एवं इसके आस पास के क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान सीधे बिजली चोरी में 12, मीटर से अलग केबल जोड़कर बिजली जलाते हुए 15 और पूर्व में बकाए पर काटे गए कनेक्शन को जोड़कर पुनः बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर 20 लोगो के खिलाफ विद्युत थाना रौजा में एफआईआर दर्ज कराया गया। शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि चेकिंग अभियान में बाईपास कर ई-रिक्शा चार्ज करते हुए 8 लोगों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ भी कार्यवाही हुई है। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों और मालिको से अनुरोध किया कि अपने टोटो को चार्ज करने के लिए वैलिड संयोजन लेकर ही चार्ज करें। अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी। टीम की अगुवाई उपखंड अधिकारी शिवम राय, विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार ने किया। टीम में अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान, अवर अभियंता प्रकाश नगर अविनाश कुमार एवं विजिलेंस और विभाग के संबंधित कर्मचारी शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT