गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक मय टीम के साथ NDPS एक्ट मे 2 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। दिनांक 25.05.2022 को मै उ0नि0 कृष्णानन्द यादव मय हमराहीयान के साथ 2 किलो 700 ग्राम गांजा अभिषेक यादव पुत्र हरिकिशुन यादव निवासी राजापुर कलां थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को परजीपाह से टोडार रोड जाने वाले मार्ग से बरामद किया गया। आज उ0नि0 कृष्णानन्द यादव मय हमराहीयान के वाहन रात्रि चेकिंग के दौरान अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र हरिकिशुन यादव निवासी राजापुर कलां थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 कृष्णानन्द यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर
2- का0 गौरव यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर
3- का0 अनुराग थाना कासिमाबाद गाजीपुर