बस ने लिया एक बुजुर्ग की जान......,

 




गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर मंगलवार की शाम सड़क हादसा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई  गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर महाराजगंज के पास बस की टक्कर से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजगंज स्थित नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा वा दिया। बताया जा रहा है महाराजगंज निवासी पुन्नू उम्र 60 वर्ष पेशे से राजगीर मिस्त्री था। महाराजगंज स्थित पेट्रोल पंप से अपने घर की ओर जा रहा था तभी एक निजी बस के धक्के से उसकी मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD