कैसे मजदूर की मौत, शव पहुंचा पैतृक गांव......

 




गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असावर के भठवाँ गांव निवासी 34 वर्षीय युवक सुभाष राजभर की मुम्बई मे काम के दौरान मौत हो गयी थी जिसका शव रविवार को गाँव पहुंचा शव पहुचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया । सुभाष 10 मई 2022 को घर से मुंबई गया था। 11 मई 2022 को मुंबई में पहुंचकर कुर्ला मे मजदूरी करने लगा। 25 मई 2022 को एक मंजिल इमारत मे पेन्टिंग के काम के दौरान सिढी फिसलने पर सुभाष नीचे जमीन पर गिर गया जिससे सर के पिछे चोट लगने से मरणासन्न हो गया। वहां मौजूद मजदूरों व अन्य साथियों ने सुभाष को चिकित्सालय में भर्ती कराया, वहां उपचार के दौरान सुभाष की मौत 27 मई को हो गयी मुंबई से विमान द्वारा शव को लखनऊ लाया गया इसके बाद शव गांव भठवाँ ले जाया गया। रविवार को अंतिम संस्कार हुआ। राजेश की मौत से माँ ललिया देवी पत्नी पार्वती का रो रो कर बुरा हाल रहा । वही पुत्र रितेष उम्र 6 वर्ष व पुत्री रागनी 1 वर्ष सबको एक टक सभी को निहार रहे थे मृतक सुभाष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD