पिकअप ने लिया एक युवक की जान......

 




ग़ाज़ीपुर। बीते मंगलवार की रात नगसर दिलदारनगर मार्ग पर कर्मा गांव के पास बाइक सवार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर से बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक जीवन कुमार त्याग निवासी नगसर नेवाजू राय गांव की मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठा 20 वर्षीय युवक सत्य प्रकाश बहुत गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना से घर मे बुधवार को चचरे भाई की होने वाली शादी गम के माहौल  में बदल गयी। जानकारी हो कि नगर नगसर नेवाजू राय गांव निवासी मृतक जीवन त्यागी सिकन्द्राबाद में एक प्राइवेट कम्पनी मे काम करता था।चचरे भाई की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था और दुर्घटना में मौत हो गई।मंगलवार की रात मे शादी का समान खरीद कर दिलदारनगर बाजार से बाइक पर बैठाकर सत्य प्रकाश के साथ अपने गांव लौट रहा था।तभी दिलदाननगर नगसर मार्ग पर कर्मा गांव के पास विपरीत दिशा से सामने से आ रही पीकप वाहन से टक्कर हो गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD