रिपोटर: बेलाल अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ़ नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और कहीं कहीं पर भारी मात्रा में बवाल भी हुआ है स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करके धर्म गुरुओं जन प्रतिंधियों और व्यापार मंडल के साथ आवशयक बैठक करके लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे तथा शुक्रवार की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को बिना भयभीत होते हुए जूमे की नमाज़ शांति पूर्वक पूर्व की भांति अदा करने की अपील की और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपनी अपनी बात संविधान के दायरे में रहकर कह सकते हैं और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात ऊपर तक पहुंचा सकते हैं आज जूमे की नमाज़ के दौरान प्रत्येक जामा मस्जिदों के सामने पुलिस और पी एस सी के जवानों को तैनाती को गई थी और एस डी एम कासिमाबाद कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी और मस्जिद के ईमाम से अपील की थी कि वो लोगों को अफवाहों से बचाए तथा नमाज़ के बाद भीड़ भाड़ न लगाने की अपील की थी साथ ही साथ लोगों को अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर चलाई जा रही भ्रामक ख़बरों से सावधान रहने की अपील भी की थी जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों आज बहादुरगंज कस्बे के अंदर सभी जामा मस्जिदों में जूमे की नमाज सकुशल और शांति पूर्वक अदा की गई और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई ख़बर नहीं मिली। जिससे कि पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी राहत की सांस ली।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन में एस डी एम कासिमाबाद कमलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनन्द शाही, इंस्पेक्टर कासिमाबाद देवेन्द्र सिंह यादव, आफताब खान दीवान,शैलेश यादव, के अलावा पी एस सी के जवान अपनी अपनी ड्यूटी करते हुए देखे गए।